Site iconGaylaxy Magazine

कविता: समलैंगिक प्यार की कीमत

तस्वीर: गोपीनाथ मेनन, सौजन्य: QGraphy

तस्वीर: गोपीनाथ मेनन, सौजन्य: QGraphy

बीच बाज़ार वह बिकने को तैयार
दाम रुपैया मात्र हजार
ना घर ना बार ना चूल्हा चौकीदार
ना माँ की ममता
ना बाप का प्यार

ना आगे कोई रास्ता
ना पीछे कोई संसार
ना जेब में फूटी कौड़ी
ना किसी संपत्ति पर अधिकार
घर से दुत्कार कर निकाला हुआ
वह बेबस वह लाचार

साथ में नहीं है कुछ उसके
बस आत्मा शरीर और एक दिल गद्दार
गलती नही है कुछ उसकी
बस किस्मत से बीमार

लड़का होकर वो बेचारा
एक लड़के से कर बैठा प्यार
समाज के संग जीने की चाहत है पर
समाज को नहीं है वो स्वीकार
अब क्या करे भाग्य का मारा
जिसका नहीं कोई जीवन आधार
इसलिए तो

खड़ा चौराहे पर बीच बाज़ार
वह बिकने को तैयार।

Exit mobile version