कविता: एक ऐसी दुनिया

एक ऐसी दुनिया की कल्पना करो जहाँ लोग उगते सूरज से नफ़रत करते हैं
जहाँ माना जाता है हर तरह के फूल को बर्बादी का परिचायक
जहाँ सिर्फ़ दो ही रंगों का उतसव मनाया जाता है – स्लेटी और काला
जहाँ हँसने, मुस्कुराने और ख़ुश होने पर सुना दी जाती है सज़ा
जहाँ के लोग गीली मिट्टी की ख़ुशबू सूँघकर, नाक भींच लेते हैं
जहाँ सिर्फ़ कैदियों और दुश्मनों को पिलाई जाती है चाय
जहाँ ‘इंसानियत’ शब्द का इस्तेमाल होता है गाली की तरह
उसी दुनिया में मेरे और तुम्हारे प्रेम को पाप माना जाता है
अरे रुको! मेरा और तुम्हारा प्रेम तो इस दुनिया में भी पाप है
जब तुम्हारे आलिंगन में लेटा मैं दुनिया के सबसे खूबसूरत भाव की अनुभूती कर रहा होता हूँ
तो मुझे ये बात याद आ जाती है और मैं ज़ोर से हँस देता हूँ
मुझे हँसी आती है इस बात पर कि कैसे कुछ लोग आज भी दो पुरुषों के प्रेम को पाप समझते हैं
और उनके लिए सूरज का उगना, फूलों का खिलना, हँसना, मुस्कुराना पाप नहीं हैं।

ऋषभ गोयल (Rishabh Goyal)
Latest posts by ऋषभ गोयल (Rishabh Goyal) (see all)