कितने लोग कहते हैं हमें ना-मर्द
तो कितने बोलते हे हमें छक्का
कितना मज़ाक उड़ाते हमारे
हर वक़्त मिल जाता है उनको मौका ।
कितने कठोर है यहाँ के लोग
करते हैं हमारा अपमान
हम भी अपनी माँ के गोद मे जन्म लिए हैं
हम को भी करलो आप थोड़ा सा सम्मान।
कितने लाड प्यार से पले बढ़े होते हैँ
अपने माता-पिता की उँगलियाँ पकड़ कर
समझता नहीं है हमें समाज
कर देते हैँ लोग हमको समाज से परे।
सभि लोग हमारा मज़ाक उड़ाके
कहते है हमे नामर्द
घर वाले भी नहीं समझते हमारी पीड़ा
ओर कर देते हैँ घर से बेघर।
विधाता ने बनाया है हमको
हमारे भी कुछ हैँ अरमान्
सभि बोलते हर लोग समान हैँ यहाँ
फिर क्यों समाज छिन लेता है हमारा सम्मान् ?
रक्त मास से गढ़ा हुआ शरीर हमारा
जिने के लिए दो हमे थोड़ा सम्मान्
छक्का, हिजड़ा, नामर्द बोलके
ना करो हमे रास्ते पे अपमान ।
Latest posts by जीतू बगर्ती (see all)
- समलैंगिक पीड़ - November 29, 2021
- कविता: गे देटिंग एप्प - October 26, 2021
- कविता:एक सिमटती हुई पहचान - September 23, 2021